फिर गरजे परमहंस-बोले सरकार 370 धारा खत्म कर कश्मीर में बनाये शहीदों का मंदिर देंगे सवा सौ करोड़ रुपये
महन्त परमहँसदास ने किया शिलादान,शहीदो को किया नमन
अयोध्या ! फिर गरजे परमहंस।तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस दास का बयान। कहा सरकार जम्मू कश्मीर में खत्म करे धारा 370। गुलाम कश्मीर में बने शहीदों का मंदिर।दोबारा स्थापित हो गुलाम कश्मीर।गुलाम कश्मीर में शहीदों के मंदिर के लिए सवा सौ करोड़ रुपए देने की घोषणा। अलगाववादी नेताओं की संपत्ति हो जब्त।उनकी नागरिकता भी की जाए समाप्त।राम मंदिर निर्माण के लिए किया शिला पूजन। किया शीला दान।