लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश-मायावती ने किया सीटों का बंटवारा,देखे लिस्ट
लखनऊः लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच सीटों के बंटवारे का गुरूवार को औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। मायावती और अखिलेश यादव की हस्ताक्षर वाली विज्ञप्ति के अनुसार, बसपा प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 38 पर किस्मत आजमाएगी, जबकि सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ी गई है, जबकि 3 पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
SP के खाते में गई ये सीट:-
कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गाजियाबाद, हाथरस, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, खीरी, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, इटावा, कन्नौज, कानपुर, झांसी, बांदा, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी, बहराइच, फैजाबाद, गोंडा, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज और फिरोजाबाद।