पुलवामा हमला: विवादित बयान को लेकर मुज़फ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव निलंबित
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव को अपने विवादित कमेंट को लेकर आज निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, बीएसए ने पुलवामा में हुए हमले को लेकर व्हॉट्सएप ग्रुप पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जो लोगों के गले नहीं उतरी। इसके बाद बीएसए के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। बता दें कि रविवार को मुजफ्फरनगर के बीएसए दिनेश यादव ने पीईएस एसोसिएशन के एक व्हॉट्सएप ग्रुप पर एक एक पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि जवानों पर अटैक कराया गया है, हुआ नहीं है।
दरअसल, पीईएस एसोसिएशन नाम के ग्रुप में एक सदस्य ने पोस्ट किया कि “कृपया हमारी एसोसिएशन भी कम से काम एक दिन का वेतन शहीदों के परिवार को समर्पित करें, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य ग्रुप सदस्य ने सहमति देते हुए लिखा, ”बिल्कुल सही, कोई एक बैंक खाता नंबर ग्रुप में डाल दिया जाए, जिसमे हम लोग कम से कम एक दिन का वेतन या स्वेच्छा से इससे अधिक धनराशि उस खाते में डाल सकें।” जवानों पर कराया गया है, हुआ नहीं इस सुझाव के बाद मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव आग बबूला हो गए और उन्होंने रिएक्शन देते हुए लिखा, ”आप जैसे लोग रूम के अंदर रहकर बोलते हैं, हिम्मत हो तो गलत को गलत बोलकर दिखाओ, व्हॉट्सएप पर उपदेश सबको अच्छे लगते हैं, दम हो तो बाहर निकलो। जवानों पर अटैक कराया गया है, हुआ नही हैं।’