यूपी एटीएस ने जैश के दो संदिग्ध आतंकियों समेत 12 को किया गिरफ्तार
यूपी देवबंद में एक हॉस्टल से जैश-ए-मोहम्मद के 2 संदिग्ध आतंकियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कश्मीर के 2 और उड़ीसा के 5 छात्र भी शामिल हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों के पास से मिले सामान की भी जांच की जा रही है।
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सहारनपुर के देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम शाहनवाज और आकिब अहमद मलिक बताए जा रहे हैं। शाहनवाज कुलगाम और आकिब अहमद पुलवामा का रहने वाला है।
ये दोनों आतंकी संगठन में युवाओं को भर्ती करने के मकसद से सहारनपुर में रह रहे थे। उनके कब्जे से 32 बोर का पिस्टल और 30 कारतूस बरामद हुए हैं। साथ, जिहादी चैट्स के काफी फोटोज और वीडियोज मिले हैं। शाहनवाज को ग्रेनेड एक्सपर्ट बताया जाता है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब दो बजे यूपी एसटीएफ ने देवबंद में एक दुकानदार सहित करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया। यह छापेमारी मोहल्ला खानकाह के पास नाज मंजिल के पास की गई। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।
शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, वह जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों की भर्ती कराता था। साथ ही, वह काफी वक्त से देवबंद में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
दरअसल, पुलवामा में हुए आतंकी हमले और मुठभेड़ के बाद खुफिया एजेंसियों ने देश में कई जगह आतंकी हमले की आशंका जताई है। इसके बाद 20 फरवरी की रात कानपुर के पास एक ट्रेन के टॉयलेट में धमाका हुआ था, जहां से जैश-ए- मोहम्मद का एक पत्र भी मिला था। वहीं, महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बस से देसी बम का सामान मिला था।