हो जाये सावधान! आपका मोबाइल आपको बना सकता है नपुंसक
अगर आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाईए सावधान! मोबाइल से घंटों बात करने की आदत बन सकती है आपके लिए मुसीबत.
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि घंटों तक मोबाइल से चिपके रहने पर उससे निकलने वाले रेडिएशन आपके स्पर्म को नुकसान पहुंचाते हैं. हालांकि मोबाइल फ़ोन के रेडियेशन से पुरषों की फर्टिलिटी प्रभावित होने को पुख्ता तौर पर साबित नहीं किया गया है. लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि फोन से निकलने वाला रेडिएशन स्पर्म के लिए नुकसानदेह होने के साथ ही इनफर्टिलिटी का बड़ा कारण हो सकता है.
बताया जा रहा ही कि स्पर्म काउंटस पर मोबाइल फोन रेडिएशन से जुड़े प्रभावों को निर्धारित करने के लिए कई रिसर्च किए गए हैं. साल 2014 में सेंट्रल यूरोपियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी की रिसर्च में सामने आये कि अपने फोन को लंबे समय तक सामने की जेब में रखने वाले पुरुषों के स्पर्म काउंटस में कमी पाई गयी थी. साथ ही इनमें डीएनए फ्रैंगमेंटेशन के साथ स्पर्म सेल्स की संख्या काफी ज्यादा थी. ऐसे में कहा गया है कि अगर आप पिता बनने की तैयारी में हैं और फर्टिलिटी की समस्या का सामना कर रहें हैं तो बेहतर होगा कि अपने पैंट की सामने की जेब में मोबाइल फोन रखने से बचें.
वहीं वोक्स डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर फर्टिलिटी के लिहाज देखा जाए तो महिलाओं की तुलना में फोन रेडिएशन का प्रभाव पुरुषों पर ज्यादा होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह पुरुषो और महिलाओं की शरीर रचना है. जहां महिलाओं में ओवरी शरीर में काफी अंदर मौजूद होने से वहां रेडियेशन का ज्यादा असर नहीं होता. तो वहीं पुरुषों के शरीर में टेस्टिस बाहर होने से रेडिएशन का असर पुरुषों में ज्यादा तेजी से होता है.