December 21, 2024

मौलाना नहीं ‘शैतान का चेला’ है मसूद अजहर :ओवैसी

0

हैदराबाद :पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने चेहरे से शराफत का मुखौटा हटा लेने को कहा। ओवैसी ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई के इशारे पर किया गया है और इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर मौलाना नहीं ‘शैतान का चेला’ है। इस दौरान उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद पर निशाना साधते हुए उसे जैश-ए-शयातीन करार दिया।
इमरान खान पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा, ‘पुलवामा में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तानी सरकार, आर्मी और आईएसआई का प्लान था। मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि वह टीवी कैमरे के आगे बैठकर भारत को संदेश न दें।’ इमरान खान पर हमला बोलते हुए औवैसी ने कहा, ‘आपने इसे शुरू किया है और यह पहला हमला नहीं है। इससे पहले पठानकोट में और फिर उरी में हमले हो चुके हैं।’ उन्होंने पाक पीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने चेहरे से शराफत का मुखौटा उतार दें।
मौलवी नहीं शैतान का चेला है मसूद अजहर
गौरतलब है कि बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में तकरीबन 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसे लेकर एमआईएम नेता ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर मौलाना नहीं ‘शैतान का चेला’ है। ओवैसी ने कहा, ‘हमारे 40 जवानों को मारकर उसकी जिम्मेदारी लेने वाले लोग जैश-ए-मोहम्मद नहीं जैश-ए-शयातीन हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद का सिपाही लोगों का कत्ल नहीं करता। वह इंसानियत के प्रति दयालु होता है।’ उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद को जैश-ए-शयातीन और जैश-ए-इब्लिस करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading