प्रत्याशी चाहें पाकिस्तान से आए वोट कांग्रेस को ही दें :केशव देव मौर्य
महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दे डाला. महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य ने कहा कि ”हाथ का पंजा(कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) देख लेना, उसी पर वोट देना, प्रत्याशी कोई भी हो, अच्छा हो बुरा हो, खराब हो, पाकिस्तान से भी आकर लड़े महान दल को कोई ऐतराज नहीं होगा.”
Mahan Dal chief Keshav Dev Maurya to his party supporters in Moradabad: Pratyashi mat dekhna, haath ka panja (Congress' election symbol) dekh lena, usi pe vote de dena, pratyashi koi bhi ho, accha ho, kharab ho, Pakistan se bhi aake lade, Mahan Dal ko koi aitraaz nahi hoga pic.twitter.com/4Gqmms3bGU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2019
गौरतलब है कि इस साल लोकसभा चुनाव होने है. इन चुनावों को लेकर सभी पार्टीयों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव बनाया है. जिसके बाद प्रियंका गांधी ने महान दल के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. प्रियंका गांधी ने लखनऊ दौरे के दौरान ऐलान किया था कि यूपी में कांग्रेस और महान दल साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लडेंगे. ज्ञात रहे साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में भी महान दल का कांग्रेस से गठबंधन रहा है.