विधायक रामचन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बाटे प्रमाण पत्र
अयोध्या ! किसानों ने कहा मोदी जी धन्यवाद। जनपद में शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।जनपद के 61 हज़ार किसानों को लगभग 12 करोड रुपए दिए गए खाते में। दो-दो हजार रुपए दिए गए किसानों के खातों में।किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार। कहा अब समय से ले सकेंगे उन्नतसील बीज व खाद। जिले में लगभग तीन लाख लाभान्वित होंगे किसान। 2 लाख 4 हज़ार किसानों के खाते हुए फीड। मवई ब्लाक परिसर में हुआ आयोजन।विधायक रामचंद्र यादव ने ब्लाक परिसर में सैकड़ो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बाटे प्रमाण पत्र इस मौके पर रूदौली तहसीलदार शिव प्रसाद,मवई बीडीओ श्री कृष्ण,मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा राकेश तिवारी तेज तिवारी शीतला प्रसाद शुक्ला, संतोष मिश्र शंकर दयाल साहू ,व सैकड़ो किसान मौजूद रहे