रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट को लेकर मुरादाबाद में लगे पोस्टर्स
मुरादाबादःकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद अब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की सियासत में एंट्री करने की चर्चा जोरों पर है। दरअसल, मुरादाबाद में कांग्रेस की ओर से पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है- ‘रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।’ इस पोस्टर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर भी लगी हुई है।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को फेसबुक पोस्ट लिख राजनीति में आने के संकेत दिए। उन्होंने यूपी में काम करने के अनुभव को खास बताया। वाड्रा ने लिखा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते हुए, बहुत दिन रहते हुए मुझे उन लोगों के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली। खास तौर पर यूपी में, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है।
मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया। इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसे बेहतर उपयोग के लिए रखा जाना चाहिए। एक बार मुझ पर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए।’