PM मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल किया देश को समर्पित,
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के शहीदों के सम्मान में नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, भारत के रक्षा बल दुनिया में सबसे मजबूत हैं। देश के सामने आई चुनौतियों के सामने हमारे सैनिक हमेशा खड़े हुए हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने रक्षा बलों के लिए तीन सुपर स्पेशियेलिटी अस्पतालों की घोषणा भी की। पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर तक, सारी जांच का एक ही परिवार तक पहुंचना, बहुत कुछ कह जाता है। अब यही लोग पूरी ताकत लगा रहे हैं कि भारत में राफेल विमान न आ पाए।
पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने सेना के लिए अत्याधुनिक राइफलों को खरीदने और भारत में बनाने का काम शुरु किया है। हाल ही में सरकार ने 72 हजार आधुनिक राइफल की खरीद का ऑर्डर दिया है, साथ ही 25 हजार करोड़ रुपए का एम्यूनीशन यानि गोला-बारूद और गोलियां मिशन मोड में खरीदी हैं।
- देश का पहला नेशनल वॉर मेमोरियल 40 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। इस मेमोरियल के निर्माण पर करीब 176 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
- यहां स्मारकों के साथ संग्रहालय भी बनाया गया है। दोनों के बीच एक सब-वे भी रखा है।
- नेशनल वॉर मेमोरियल में दीवारों पर 25,942 शहीदों के नाम भी लिखे गए हैं।
- मेमोरियल के चारों ओर सफेद दूधिया लाइटें लगाई गई हैं। विजय चौक से इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल के दृश्य को देखा जा सकता है।
- मेमोरियल में कुछ दीवारों पर कुछ पुरानी तस्वीरें लगाई गई हैं। वहीं, कुछ दीवारों पर युद्ध की कलाकृतियां भी देखने को मिलेंगी। जिसमें सियाचिन सहित कारगिल के दौरान टाइगर हिल पर कब्जा इत्यादि लम्हें कैद करने वाली तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी।
- फोन ऐप के जरिए शहीद का नाम टाइप करने पर उसका स्मारक कहां पर है, उसकी लोकेशन आपके फोन में पता चलेगी।
- नेशनल वॉर मेमोरियल में चार चक्र बनाए गए हैं। जिसमें जल, थल और वायु सेना के शहीदों के नाम एकसाथ।
- अमर चक्र पर 15.5 मीट ऊंचा स्मारक स्तंभ बना है, जिसमें अमर ज्योति जलेगी।
- नेशनल वॉर मेमोरियल में वीरता चक्र में छह बड़े युद्धों के बारे में जानकारी दी गई है। जहां त्याग चक्र में 2 मीटर लंबी दीवार पर 25,942 शहीदों के नाम।
- हर शाम सैन्य बैंड के साथ शहीदों को सलामी दी जाएगी। इंडिया गेट की तरह मेमोरियल में भी होगी अमर ज्योति।
- पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। हर सप्ताह रविवार को चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी देखने का मौका मिलेगा।
- नेशलन वॉर मेमोरियल अप्रैल से अक्तूबर महीने के बीच सुबह 9 से शाम साढ़े 7 बजे तक। वहीं नवंबर से मार्च महीने तक सुबह 9 से शाम साढ़े 6 बजे तक खुला रहेगा।