सेना की हलचल तेज आगरा की ओर आता दिखा भारतीय सेना का काफिला
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की है उससे पाकिस्तान में हड़कम्प मच गया है. इन सबके बीच भारत में भी महत्वपूर्ण स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. एक्सप्रेस वे पर सेना का काफिला भी आगरा की ओर आता दिखा है.इससे पहले भारत में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की घुसपैठ के बाद विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बयान दिया है कि पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ कर सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया.विदेश मंत्रालय ने सूचना दी कि इस कार्रवाई के दौरान दुर्भाग्यवश भारत ने एक मिग-21 विमान खोया है, जिसका पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत का एक पायलट उसके पास है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.’एयर स्ट्राइक 2.0 के बाद देशभर में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मध्य कमान के 6 राज्यों में हलचल तेज हो गई है. सुरक्षा कारणों से जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल के कई हवाई अड्डों से सिविल और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन की सीमा से सटे राज्यों पर खास मुस्तैदी बरती जा रही है. यहां मौजूद ट्रेनिंग सेंटर पर भी खास अलर्ट है.बताया जा रहा है कि इसके अलावा कुछ स्पेशल फोर्सेस मूव हुए हैं. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इस मूवमेंट्स के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं शेयर की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि सरकार और सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है. लेकिन बहुत ज़्यादा मूवमेंट इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि भारत इस एयर स्ट्राइक को एंटी मिलिट्री ऑपरेशन ही रखना चाहता है.बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है. इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आज भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है.
सोर्स न्यूज़18