तीनों सेनाएं शाम 7 बजे करेंगी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाक पर हो सकता है बड़ा ऐलान
नई दिल्ली: बॉर्डर पर पाकिस्तान के साथ चल रहे टकराव के बीच आज सेना, नौसेना और वायुसेना शाम 7 बजे एक संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे। इसमें सेना और एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह ब्रीफिंग भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बारे में होगी। भारत में आम तौर पर सेना तनाव के वक्त प्रेस ब्रीफिंग नहीं करती, ऐसे में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर तमाम तरह की अटकलों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
कयास लगाया जा रहा है कि इस पीसी के जरिए कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि रक्षा मंत्री के साथ जो सेना प्रमुखों की बैठक हुई उसका क्या नतीजा निकला। माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बैठक के बारे में जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, सबकी नजरे शाम पांच बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी है।
गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां साउथ ब्लॉक में तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक की। रक्षा सूत्रों के अनुसार तीनों सेना के प्रमुखों ने बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों के भारतीय सीमा में घुसने के मद्देनजर सैन्य बलों की तैयारियों के संबंध में रक्षा मंत्री को जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सीतारमण को विशेष रूप से पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन को लेकर वास्तविक स्थिति की जानकारी दी गयी। रक्षा मंत्री को आज शाम होने वाली सुरक्षा मामलों की समिति में इस बारे में जानकारी देनी है। भारतीय वायु सेना के विमानों के मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविर को ध्वस्त करने के बाद से भारतीय सेना तथा वायु सेना विशेष तौर पर सतर्क है।
भारत एक होकर लड़ेगा: पीएम मोदी
वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को हवाई निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत को अस्थिर करने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं हो पाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक होकर लड़ेगा, रहेगा, काम करेगा और जीतेगा। कोई विकास की तरफ हमारी मार्च में बाधा खड़ा नहीं कर सकता।