अयोध्या : गोसाईगंज के तारुन ब्लॉक में एक करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनेगी पीएचसी
अयोध्या !गोसाईगंज के भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तारुन ब्लाक के विजयन पुर सजहरा में एक करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन किया। विधायक ने शिलापट से आवरण हटाकर पीएचसी का शिलान्यास किया।इस दौरान विधायक श्री तिवारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है।गरीबों को इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब को इलाज के लिए पांच लाख रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से यहां लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग की जा रही थी। आठ माह में यह स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार हो जाएगा। इससे क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होगी। सरकार विकास की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों की जीवन शैली में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि गरीबों को नि:शुल्क आवास, शौचालय, मुफ्त गैस व बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया है। सबका साथ- सबका विकास के आधार पर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया गया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व आज भारत के आगे नतमस्तक है। आतंकियों को करारा जवाब दिया गया है। कूटनीतिक स्तर पर भी देश की लगातार विजय हुई है। प्रधानमंत्री के प्रयासों का ही असर रहा कि योग को पूरी दुनिया में मान्यता मिली। देश को इस प्रकार के नेतृत्व पर गर्व महसूस हो रहा है। शिलान्यास के मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.हरिओम श्रीवास्तव, फैक्सपैड़ के अधिशाषी अभियन्ता हरगोविन्द वर्मा, रणजीत वर्मा, कमला बागी, मुन्नी लाल वर्मा, विकास सिंह, अखिलेश दुबे, अवधेश यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।