अब कांग्रेस का ‘बूट’ हुआ मजबूत,समर्थकों में ताबड़तोड़ सुताई और कुटाई
उत्तराखंड:अभी भाजपा के सांसद और MLA के बीच हुई कुटाई को एक दिन भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस ने भी आज ‘शक्ति प्रदर्शन’ कर डाला और भाजपा को कुटाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। कल ही यूपी के संत कबीर नगर में बीजेपी सांसद और विधायक के बीच जूतम-पैजार के बाद उत्तराखंड में रुड़की से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दे-दनादन मार-कुटाई की खबर आई हैं। यहाँ कांग्रेसी आपस में भिड़ गए जिसमें उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत और संजय पालीवाल के समर्थक दस मिनट तक एक दूसरे पर ताबड़तोड़ दनादन लात, घूँसे और थप्पड़ बजाते रहे।
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के टिकट के लिए उत्तराखंड के राज्य भर में कार्यकर्ताओं से राय ले रही है। हरिद्वार लोकसभा की जिम्मेदारी पूर्व सांसद महेंद्र पाल को सौंपी गई है जो रुड़की कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए पहुँचे थे। उन्होंने बन्द कमरे में 5 से 10 कार्यकर्ताओं को बुलाकर बात की। उन्होंने कुल 100 कार्यकर्ताओं से बात की।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी बीच कमरे के बाहर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाज़ी करने लगे। कुछ कार्यकर्त्ता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में थे तो कुछ पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल के नेतृत्व में नारेबाजी कर रहे थे। अचानक संजय पालीवाल के समर्थकों ने कहा, “हरीश रावत मुर्दाबाद बोलो, जिंदाबाद नहीं।” इतना सुनते ही राज्य के पूर्व CM हरीश रावत के समर्थक भड़क गए और दोनों पक्षों में नोक-झोंक होने लगी।
नोक-झोंक तुरंत मारपीट में बदल गई। अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि कल भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई मार-पिटाई ज्यादा खतरनाक थी, या फिर आज रूड़की में कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच की मारपीट।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चली ये मारपीट इतनी गंभीर थी कि 10 मिनट तक दोनों पक्षों के लोग जमकर एक दूसरे पर घूँसे, लात और थप्पड़ बजाते रहे। बाद में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीच बचाव किया।