अयोध्या :एसएसपी की संयुक्त प्रेसवार्ता में बोले डीएम,जिला प्रशासन दो दिन कराएगा मतदान
अयोध्या ! लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम अनुज झा का बयान। जिला प्रशासन 6 मई व 12 मई 2 दिन कराएगा मतदान। 6 मई को फैजाबाद लोकसभा में व जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में 12 मई को कराएगा मतदान। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र है अकबरपुर लोकसभा में। फैज़ाबाद लोकसभा में 2079 मतदान केंद्रों पर 1771395 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग। लोकसभा क्षेत्र को 25 जोन व 193 सेक्टर में बांटा गया। सभी सेक्टरों नियुक्त हुए मजिस्ट्रेट। 10 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया। प्रत्येक विधानसभा में लगाए गए 3 फ्लाइंग स्क्वायड। सेक्टर मजिस्ट्रेट की वाहनों में लगा रहेगा जीपीएस। इसी वाहनों में रहेंगे रिजर्व ईवीएम वीवीपैट। मतदान बाधित होने पर तुरंत मौके पर पहुंचेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट।सेक्टर मजिस्ट्रेटो की होगी जीपीएस से मॉनिटरिंग।मतदाता सी विजिल ऐप व 1950 डायल कर कर सकेंगे मतदान संबंधी शिकायत। एसएसपी जोगेंद्र कुमार का बयान। चुनाव के मद्देनजर 45 अवैध असलहो की हुई बरामदगी। 61 कारतूसओं की भी हुई बरामदगी। 17871 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद। 3751 लोगों खिलाफ भेजी गई चालान रिपोर्ट।पाबंद करने की कार्रवाई जारी। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ हो रही कार्रवाई। जनपद में 1100 हिस्ट्रीशीटर। सभी का हो रहा सत्यापन। 864 लोगों खिलाफ हुई 107/16 की कार्रवाई। बाहुबलियों पर होगी खास नजर। बाहुबल हो या धनबल गलत काम करने पर होगी सख्त कार्रवाई।जनपद में 10800 लाइसेंसी असलहे। संबंधित थानों में जमा करवाने की प्रक्रिया जारी। आभूषण व्यवसाई पेट्रोल पंप व्यवसाई व बैंक के गार्डो के शस्त्र नही होंगे जमा-एसएसपी