लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही लोकतंत्र के इस महोत्सव का आगाज,यूपी में पश्चिम से पूर्वांचल जाएगा चुनावी रथ
लखनऊ ! चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा करते ही लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज गई है।चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चुनावी रथ पश्चिम यूपी से अपनी यात्रा शुरू करेगा।उसके बाद बृज, रुहेलखंड, बुन्देलखंड होता हुआ पांचवें चरण में अवध अंचल में पहुंचेगा। छठे चरण में लोकसभा का चुनावी रथ अवध से होता हुआ पूर्वांचल में दाखिल होगा और फिर अंतिम व सातवें चरण में पूर्वांचल की लोकसभा सीटों पर चुनाव सम्पन्न होगा। यूपी में सभी सात चरणों में चुनाव होंगे। प्रदेश में 2014 में पिछला लोकसभा चुनाव छह चरणों में हुआ था।प्रदेश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया होली से पहले 18 मार्च से शुरू हो जाएगी। पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए 18 मार्च से नामांकन की प्रकिया शुरू होगी। दूसरे चरण में बृज क्षेत्र में चुनाव होना है और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी 19 मार्च से शुरू होगी। इस नाते इस बार बृज की होली भी चुनावी रंग में सराबोर होगी। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने भी इस बार के लोकसभा चुनाव को महात्योहार घोषित किया है। प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से गेहूं की फसल भी कटने लगी, इस नाते ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान अलग ही नजारा दिखेगा।