अयोध्या :मीना मंच के माध्यम से अधिवक्ता विश्वनाथ तिवारी ने बालिकाओं को दी विधिक जानकारी
सोहावल(अयोध्या) ! पढ़े बेटियां बढ़ें बेटियां,मीना मंच के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सोहावल में बालिकाओं को विधिक जानकारी फैजाबाद अधिवक्ता संघ के पूर्व सदस्य विश्वनाथ तिवारी ने दी। जिसमें बालिकाओं को पास्को एक्ट, दहेज प्रथा, मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, दहेज मृत्यु से संबंधित, गुजारा भत्ता, प्रथम सूचना रिपोर्ट, पुलिस सहायता 100 नंबर ,108 एंबुलेंस सेवा, 1090 वूमेन पावर लाइन आदि से संबंधित विधिक जानकारी विस्तार से दी।उक्त जानकारी से बालिकाओं में उत्साह नजर आया। बीच बीच में बालिकाओं ने प्रश्न पूंछ कर अपनी शंका का समाधान भी किया।इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन रीना यादव,पारिजा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका जूनियर हाईस्कूल नोडल मीना मंच, सोनी जैन सन्दर्भदाता,तिलकराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।