विद्युत विभाग ने दिया सत्ताईस लाख बानबे हजार का चेक,एसडीएम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ल की मौजूदगी में पत्नी को दिया चेक
रिपोर्ट-प्रभाकर तिवारी
रामसनेहीघाट(बाराबंकी) ! सात वर्ष पूर्व 2o12 मे ग्राम पूरे संतोषी मजरे सनौली कोतवाली रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी निवासी दुर्गेश तिवारी विद्युत तार की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा गए थे।वो
अपने छत पर कार्य कर रहे थे तभी बिजली के तार पर पाईप टच कर जाने से उनकी दर्दनाक मौत मे हो गई थी।उनकी मौत के बाद पत्नी व परिवार निराश्रित हो गया था।दुर्गेश की पत्नी ने जीवन यापन हेतु मुआवजा की मांग विभाग से की थी।उसी के सापेक्ष आज उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट राजीव कुमार शुक्ल जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो की मौजूदगी मे घर जाकर मृतक की पत्नी अर्चना तिवारी को सत्ताईस लाख बानबे हजार रुपए की चेक सौंपी।इस मौके पर रामसनेहीघाट एस•डी•ओ• बृजेश कुमार जी,अवर अभियंता रामचंद्र,गुफरान खां गुड्डू,हल्का लेखपाल,क्षेत्रीय विद्युत मीटर रीडर प्रदीप वर्मा व ग्राम प्रधान सादुल्लापुर उपस्थित रहे।