लखनऊ:समाजसेवी अधीश पांडेय ने गरीब बच्चों को बांटे स्कूल बैग, टिफिन ,मुस्कुराते बच्चो ने कहा थैंकयू अंकल
गरीब की मदद करना कोई बड़ा काम नही पर आप की एक छोटी सी पहल उनका दुख जरूर कम कर देती है । कल इसी क्रम में समाजसेवी अधीश पांडेय व उनकी टीम ने लखनऊ गोमती नगर के खरगापुर झुग्गी झोपड़ियों में कॉपी किताब पेंसिल्स कपड़े खाने का सामान गरीब बच्चो को वितिरित किया । बच्चे जरूरी सामान को पा कर खुश हुए और मुस्कुराकर कहा थैंकयू अंकल।
अधीश पांडेय ने बात करते हुए कहा कि
गरीबों की मदद करिये कोई जन्म से ही अमीर या गरीब नहीं होता है जो सक्षम लोग है उन्हें हमेशा गरीबों की मदद जरूर करना चाहिए इनकी मदद से जो सुकून मिलता है वो किसी मंदिर में मत्था टेकने से कम नहीं. आज के दौर में कम ही लोग है जो गरीबो की मदद के लिए तत्पर है अधीश पाण्डेय “युवा समाजसेवी” प्रबंधक :- जनता विद्या मंदिर समिति जी ने कहा उन्हि मे से एक है मीनू त्रेहान जी जो समय समय पर मेरी मदद करती रहती है उनकी जनसेवा देखकर मुझे उनसे प्रेरणा मिलती है की कैसे हमें इंसानियत का परिचय देते हुए गरीबों की मदद करनी चाहिए