लोकसभा 2019: बीजेपी कल करेगी पहली लिस्ट का ऐलान ,हो सकते है नए कई चेहरे
आम चुनाव के ऐलान के बाद उम्मीदवारों के चयन में पिछड़ती दिख रही बीजेपी की पहली लिस्ट शनिवार को आ सकती है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो सकता है। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह समेत कई सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे। इस लिस्ट में ज्यादातर पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम शामिल किए जा सकते हैं। पहले राउंड में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर मतदान होना है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 42 सीटों के अलावा पश्चिम यूपी, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की कुछ सीटें भी शामिल हो सकती है। तेलंगाना और आंध्र की सभी सीटों पर पहले राउंड में ही मतदान है, इसके अलावा अन्य राज्यों की कुछ सीटें पर भी पहले राउंड में ही मतदान होना है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान होना है और 23 मई को नतीजे आएंगे।
ऐंटी-इन्कम्बैंसी से निपटने को बदलेंगे कैंडिडेट
माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसी कई सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने का फैसला ले सकते हैं, जहां मौजूदा सांसदों के खिलाफ नाराजगी दिख रही है। ऐसे में पार्टी की यह बैठक अहम रहने वाली है और पहले चरण की सीटों पर ही बागियों का गुस्सा देखने को मिल सकता है।
टिकट के लिए सांसदों से मांगा रिपोर्ट कार्ड
बीजेपी ने सांसदों के टिकटों को लेकर कई स्रोतों के जरिए फीडबैक जुटाया है। इसके अलावा सांसदों से उन कामों की जानकारी देने को भी कहा गया है, जो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे किए हैं। इसे एक तरह से सांसदों का रिपोर्ट कार्ड माना जा रहा है और इसके जरिए ही चुनावी टिकट का फैसला लिया जा सकता है।