बीकापुर:चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा नौ लाख रुपया,जांच में जुटी पुलिस
चुनाव के चलते चेकिंग के दौरान पुलिस ने नौ लाख रुपया पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस पूराकलंदर पुलिस के उड़नदस्ते की टीम ने रविवार की देर शाम चेकिंग के दौरान रायबरेली मार्ग पर नवा कुआं के पास एक कार से नौ लाख रुपया बरामद किए, पुलिस रुपयों को लेकर थाना पर पहुंची जहां कार मालिक से इतनी बड़ी रकम ले जाने का लेखा-जोखा मांग रही, देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता के चलते रुपयों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई ,वह टीम पूराकलंदर थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में रविवार की देर शाम पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रायबरेली मार्ग पर नौवाकुआं के पास चेकिंग कर रही थी ,तभी शहर की तरफ जा रही एक कर को टीम ने रोका और जब कार की तलाशी ली तो सूटकेस में नौ लाख रुपये बरामद हुए, कार मालिक शीलवंत सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी कुरावन थाना खंडासा जब रुपयों का हिसाब मांगा गया वह नहीं दे पाए ,वह विद्यालय के प्रबंधक बताए जा रहे हैं, पुलिस उनको लेकर थाने आई , उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह पूराकलंदर कोतवाली पर पहुंचकर रुपयों की जांच कर रहे हैं ,और वही सीलवन्त सिंह को ले जा रहे रूपये का लेखा-जोखा देने की बात कही, रविवार को उड़न दस्ते की टीम में पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के अलावा दरोगा अरविंद पटेल गजेंद्र प्रताप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे, पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि शीलवंत सिंह अगर पैसे का हिसाब दे देते हैं तो पैसा छोड़ दिया जाएगा नहीं तो उसको सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाएगा।