अयोध्या:बीकापुर-बिक्री के लिए खड़ी ट्रक पर लाद रहे गोवंश सहित पुलिस ने पकड़ा, दर्ज हुआ मुकदमा
ट्रक में भरकर ले जा रहे थे गौवंश,भैंस/सांड 12 करवाईं मुक्त कोतवाली बीकापुर पर पुलिस कार्रवाई, मुखबिर की सूचना पर करवाई नाकाबंदी पुलिस फोर्स को आते देख ट्रक पर लाद रहे घुमंतू जंगल की ओर भागे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोबध पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी गौ तस्करों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार लगभग 1:45 रात्रि में बीकापुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में दयनीय हालत मे ले जा रहे गोवंश को मुक्त करवाय। अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली पुलिस में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार एसआई थीरेन्द कुमार आजाद व एसआई कुंवर सिंह रविवार देर रात क्षेत्र के भ्रमण गश्त के दौरान मलेथूकनक मोड़ खड़े थे ।उसी समय मुखबिर ने पास आकर सूचना दिया कि चार-पांच घुमंतू लोग एक खड़ी ट्रक पर जानवर लाद रहे हैं मुखबिर की सूचना को विश्वास करते हुए दोनों लोग करीब पहुंचे तो इतने में एस आई सैयद तनवीर हैदर हमराही सिपाही सत्येंद्र गिरी संजय यादव के साथ चार पहिया वाहन से भी पहुच गए । सभी लोग आड़ में छुपकर घुमंतू लोगों का इंतजार करने लगे इतने में कई लोग जानवरों के साथ आते दिखाई दिए जब हम लोगो की गाड़ी की लाइट उन लोगों पर पड़ी तो घुमंतू लोग बोले पुलिस आ गई भागो जिनकी संख्या लगभग 7 बताई गई है। एक ट्रक में करीब एक दर्जन गोवंश को भरकर बेचने और काटकर मांस अच्छे दामों पर बिक्री भी करवाते हैं। बरामद किए गए बैल/सांड 4 बैल काले रंग का, एक भूरे रंग का ,सात सफेद रगं, कुल 12 की संख्या बताई जा रही है। जिनको अन्य यंत्र ले जाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मलेथूकनक से उमरपुर जाने वाले मार्ग पर चवरढार के सूबेदार का पुरवा के पास बीकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा के बताया कि देर रात एसआई थीरेंद्र कुमार आजाद व एस आई कुंवर सिंह एस आई सैयद तनवीर हैदर हमराही सिपाहियों के साथ नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर बाद एक ट्रक वहां से गुजरता हुआ दिखा तो पुलिसकर्मियों ने उसे रूकवाकर तलाशी ली, गाड़ी में ऊपर से तिरपार से ढक कर ले जाई जा रहीं गाय-भैंस दिखाई दीं। पुलिस से गाड़ी से 12 गोवंश को मुक्त करवाया। इस दौरान गाड़ी पर लाद रहे घुमंतू लोग पुलिस को आते देख मौके से फरार हो गए। ट्रक गाड़ी व दो साइकिल को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस अपने साथ ले आकर कोतवाली परिसर में खड़ी कर दिया। पुलिस की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 177/19 धारा 3 / 8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1995, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।