अयोध्या:बीकापुर-पहले बताया 8 हज़ार की लूट फिर किया इनकार, पुलिस असमंजस में पड़ी
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा अधेड़ महिला से छिनैती का मामला प्रकाश में आया।किन्तु बाद में पीड़ित महिला ने कोई घटना न होने का लिखित पत्र देकर पुलिस से घटना के संबंध में कोई कार्यवाही ना करने की अपील है। प्राप्तजानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा बाजार के मजरे पूरे महादेव राय का पुरवा निवासी प्रभावती पत्नी अनिल कुमार 45 वर्ष ने सोमवार को दोपहर के लगभग कोंछा बाजार जाते समय पूरे गैवार का पुरवा से कुम्हारन का पुरवा के बीच रास्ते में दो अज्ञात चेहरे पर गमछा से बांधे हुए मोटरसाइकिल सवारों द्वारा महिला को रोककर चाकू से हमला कर बैंक में जमा करने जा रही ₹8000 की लूट की घटना होना बताया तथा महिला के हाथ में कुछ खरोच दिखाई पड़े। जिसे देख स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त महिला से पूछताछ की जिसमें प्रथम दृष्टया महिला ने घटना को सत्य बताया। घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। किंतु कुछ घंटों बाद घटना में एक नया मोड़ उस समय आया जब पुलिस प्रशासन द्वारा महिला का मेडिकल परीक्षण कराने तथा घटना संबंधित तहरीर की बात करने पर महिला ने घटना होने से इनकार कर दिया तथा घटना से संबंधित किसी भी कार्रवाई करने ना करने की पुलिस प्रशासन से अपील की वहीं दूसरी इस घटना की सूचना और देर शाम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह बीकापुर कोतवाली पर कुछ मिनट रुकने के बाद कोछा घटनास्थल पर छानबीन के लिए रवाना हो गये। महिला के द्वारा छिनैती की घटना से मुखर जाने पर बीकापुर कोतवाली पुलिस की तरफ से असमंजस में पड़ गई है।