चुनाव आयोग का डंडा ,प्रदेश में अभी तक 17 लाख से ज्यादा प्रचार सामग्री हटी, 4 करोड़ रुपए भी किए गए जब्त
लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अभी तक राजनीतिक दलों की 17 लाख से ज्यादा प्रचार सामग्री हटाई गई है। इसके अलावा चुनाव में मतों की खरीद को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा जब्त किए गए हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों के प्रशासन ने अभी तक सार्वजनिक स्थानों से 86,597 वॉल राइटिंग, 6,16,828 पोस्टर, 3,32,124 बैनर और 2,64,090 अन्य प्रचार सामग्रियों को हटाया है। निजी स्थानों से 51,642 वॉल राइटिंग, 1,97,326 पोस्टर, 1,19,063 बैनर और 66,659 अन्य प्रचार सामग्री भी हटाई गई है। उन्होंने बताया कि आयकर, पुलिस, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई में अभी तक कुल 4,10,59,168 रुपए जब्त किए गए। इसी तरह विभिन्न जिलों में 10.69 करोड़ रुपए कीमत की 3,16,947 लीटर शराब भी जब्त की गई है।