पाक की नापाक हरकत, सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलओसी के पास सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय पक्ष की तरफ से कड़ा जवाब दिया गया। भारतीय पक्ष का कहना है कि पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग रोक दी गई है।
भारतीय फौज के प्रवक्ता का कहना है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के मामलों में इजाफा हुआ है। लेकिन सेना की सतर्कता की वजह से पाकिस्तान अपने मकसद में नाकाम साबित हो रहा है। पुलवामा के बाद फौज किसी भी हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इससे पहले शनिवार को नागरिक क्षेत्रों और भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान के हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई में कम से कम पांच से छह पाकिस्तानी सेना के जवान पिछले 10 दिनों में मारे गए थे। सेना के सूत्रों ने कहा, ‘जब पाकिस्तानियों ने हमारे नागरिक इलाकों पर हमला करना शुरू कर दिया, तो तोपखाने की तोपें नियंत्रण रेखा पर तैनात कर दी गईं और राजौरी सेक्टर में कुछ पाकिस्तानी चौकियों पर सीधे फायर मोड में फायरिंग की गई।’ उन्होंने कहा, ‘गोलीबारी की घटनाओं के बाद हमने अपने स्रोतों और उनके कम्यूनिकेशन के इंटरसेप्शन से जानकारी इकट्ठा की है कि उन्होंने हमारी कार्रवाई में कम से कम पांच से छह सैनिक खो दिए हैं।’