ऐतिहासिक तरीके से खेली गई पटरंगा में होली,ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी की अगुवाई में निकला भव्य जुलूस
पांच कुंतल फूल सहित प्राकृतिक रंगों से खेली गई होली।
पटरंगा(अयोध्या) ! न रंग न भंग अवध क्षेत्र के पटरंगा मंडी में होली खेली गई फूल व अबीर के संग।जी हा पटरंगा मंडी में इस बार खेली गई होली अपनी अलग ही पहचान बना गई।हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली में जहां कई विगड़े सम्बन्ध आपस मे गले मिले वही इस बार की होली में साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी एकता की मिशाल भी खूब देखने को मिली।सुरक्षा व्यवस्था में लगे पटरंगा थाने के पुलिसकर्मियों ने भी पटरंगा में खेली गई होली की तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में ऐसे ही लोग यदि अपने अपने त्योहार को मनाये तो हम लोगों की कोई जरूरत ही न पड़े।
गायत्री नगर पटरंगा निवासी मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के दरवाजे से निकली होलिकोत्सव पर्व के जुलूस में बच्चे बूढ़े जवान सबने मिलकर दिल खोलकर कर होली खेली।लोगों द्वारा फूल व अबीर सहित अन्य प्राकृतिक रंगों से खेली गई होली के बीच लोगों ने डीजे धुन पर जमकर ठुमके भी लगाए।
उत्साह, उमंग, रास और रंग के साथ मासूम बच्चों के कोमल पग भी इस बार की होली में खूब थिरके।ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने कहा कि इस बार की होली में लोगों के उमंग और उत्साह के संचार का ऐसा रंगीन घोल तैयार हुआ कि मन झूम गया।और मैंने महसूस कि वास्तव में होली वाले गाने वर्षों बाद भी ताजगी भरी उर्जा का प्रवाह कायम रखे हुए हैं।जिसे सुनते ही पूरे शरीर में एक अनोखी ऊर्जा का संचार होता है।
इस बार की होली में पटरंगा मंडी निवासी रामनरेश तिवारी शिव कुमार मणि त्रिपाठी श्याम जी पतिराम गुप्ता रामनिवास गुप्त विजय मिश्र रामआसरे यादव दीपक शुक्ल पुष्पेंद्र सिंह विपुल शुक्ल सुनील यादव दुर्गेश गुप्ता अर्पित मिश्र नंदन राजू अनूप मिश्र गुरुजी आदि लोगो ने होली में प्राकृतिक होली का लुफ्त उठाया।