राष्ट्रिय मुस्लिम मंच करेगा भजपा का प्रचार, राम मंदिर के लिए भी चलाएगा मुहीम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समर्थन वाले मुस्लिम संगठन ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्रचार करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच चुनाव में पीएम मोदी का अभियान करेगा, इसके साथ ही अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए अभियान भी चलाएगा। यह संगठन आरएसएस के पूर्व अध्यक्ष के. सुदर्शन से प्रेरित है।
मुस्लिम मंच का कहना है कि अयोध्या की विवादित जमीन पर राम मंदिर ही बनना चाहिए और उसके पास में बहुधार्मिक केंद्र स्थापित किया जाना चाहिए। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन महामंत्री रामलाल के साथ बैठक में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नेताओं को कहा गया था कि वे मुस्लिम समुदाय में यह प्रचार करें कि भाजपा उनके विरुद्ध नहीं है। बल्कि, भाजपा उन्हें सभी के समान नागरिक मानती है और तुष्टिकरण की सियासत नहीं करती है।
मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल ने कहा है कि भाजपा के अल्पसंख्य सेल के साथ हम कार्य करेंगे। विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश की करीब 120 लोकसभा सीटों पर मुस्लिम मंच भाजपा के समर्थन में कार्य करेगा, जहां मुस्लिम वोटरों की तादाद काफी ज्यादा है। मुस्लिम मंच ने छोटी-छोटी टोलियां का गठन करते हुए अलग-अलग लोगों से मिलने की योजना तैयार की है।