आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई बस,माँ बेटी सहित 4 यात्री जिंदा जले
दिल्ली से लखनऊ आ रही एक प्राइवेट बस रविवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बस में भीषण आग लगा गई। आग लगने से बस में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और डायल 100 पुलिस मौक पर पहुंची।
शव के घर पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि मृतकों में लखनऊ की एक मां और बेटी भी थीं। मां डॉ. ज्योति निर्वाण और उनकी बेटी नीति का शव लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित उनके घर पर सोमवार शाम को पुलिस लेकर आई। शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यूपी के राजभवन में नियुक्त निशांत के भाई
डॉ. ज्योति लखनऊ पीजीआई में कैंसर रोग विशेषज्ञ थीं, जबकि उनके पति निशांत निर्वाण राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ हैं। निशांत के भाई यूपी के राजभवन में नियुक्त हैं, जबकि उनकी पत्नी डॉ. विनीता रेड क्रॉस कैसरबाग में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।