फैज़ाबाद :लोकसभा के चुनावी अखाड़े में भाजपा ने एक बार फिर सियासी महारथी लल्लू सिंह पर जताया भरोसा
लल्लू सिंह को पुनः प्रत्यासी घोषित होने पर मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ व बीकापुर विधायक शोभा सिंह ने खुशी का इजहार कर खिलाई मिठाई।
अयोध्या : पहले कांग्रेसी फिर सपा बसपा गठबंधन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रदेश की राजनीति में बेहद अहम किरदार निभाने वाली फैजाबाद संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है।भारतीय जनता पार्टी ने फैजाबाद संसदीय सीट पर एक बार फिर से वर्तमान सांसद लल्लू सिंह पर ही भरोसा जताया है और उन्हें पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।भारतीय जनता पार्टी ने अपने लिस्ट जारी करते हुए अधिकृत घोषणा की है।बताते चलें कि फैजाबाद संसदीय सीट से अन्य प्रत्याशियों के नामों में रामचंद्र यादव और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार व मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी का नाम भी चर्चा में था।लेकिन आखिरकार बाजी लल्लू सिंह के ही हाथ आई और पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना कैंडिडेट बनाया है।बताते चलें की जिला इकाई में सांसद और विधायक के बीच आपसी खींचतान के चलते इस संसदीय सीट पर टिकट वितरण को लेकर रस्साकशी का दौर जारी था।लेकिन सियासत के अखाड़े में पुराने महारथी लल्लू सिंह ने अपना पुराना हाथ दिखाया और बाजी अपने तरफ पलट ली है।अब देखना यह है कि लल्लू सिंह कैसे अपने नाराज साथियों को मना कर एक मंच पर लाते हैं और कांग्रेस से निर्मल खत्री और सपा से आनंद सेन यादव की चुनौती स्वीकार कर एक बार फिर से भाजपाई किले को बचाने में कामयाब होते हैं।