चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं बदले इलाहाबाद, फैजाबाद समेत 14 जिलों के नाम
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के दो जिलों के नाम भले ही बदल गए हों लेकिन, चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में अभी पुराने नाम ही चल रहे हैं, दरअसल योगी सरकार ने प्रदेश के दो बड़े जिलों इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया था, लेकिन, चुनाव आयोग ने इन नामों को फिलहाल स्वीकार नहीं किया है।चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में लोकसभा संसदीय क्षेत्र संख्या 52 पर इलाहाबाद और 54 पर फैजाबाद ही दर्ज है,ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है जब जिलों के बदले गए नाम को आयोग के रिकॉर्ड में शामिल न किया गया है, इससे पहले मायावती ने कई जिलों के नाम बदले थे।उसमें भदोही का नाम संत रविदास नगर, अमरोहा का नाम ज्योतिबा फूले नगर, कानपुर देहात का नाम महामाया नगर और अमेठी का नाम छत्रपति साहू जी महाराज नगर किया था, लेकिन आयोग के रिकॉर्ड में इन नामों को शामिल नहीं किया गया।