पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं के बीच जूतम पैजार, रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थक भिड़े
मंगलवार की सुबह पटना एयरपोर्ट अखाड़े में तब बदल गया जब BJP के दो गुट आपस में भीड़ गए। दोनों तरफ से जमकर लात घुसे बरसाए गए। नौबत इतनी खराब हो गई की पटना साहिब से उम्मीदवार बनाये गए रवि शंकर प्रसाद को भी कार्यकर्ताओं ने नहीं बक्शा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये मारपीट केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सांसद आरके सिन्हा के समर्थक के बीच हुई है। दरअसल ये नाराजगी पटना साहिब सीट को लेकर है।
पटना साहिब सीट से बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है जिसको लेकर आरके सिन्हा के खेमें में नाराजगी है। इस कड़ी में मंगलवार को जैसे ही रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे वहां उनको आरके सिन्हा के समर्थकों ने काला झंडा दिखाया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
पटना साहिब से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद रविशंकर प्रसाद पहली बार पटना पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी लेकिन तभी आर के सिन्हा के समर्थक रविशंकर प्रसाद को काला झंडा दिखाने लगे जिसके बाद रविशंकर प्रसाद के समर्थक उत्तेजित हो गए और दौड़ा दौड़ा कर आर के सिन्हा के समर्थकों को पीटने लगे जिसके कारण एयरपोर्ट पर अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई।
बताया जा रहा है कि पटना साहिब से टिकट चाहने वालों की दौड़ में आर के सिन्हा भी थे लेकिन टिकट मिल गया रविशंकर प्रसाद को, जिसके कारण आर के सिन्हा के समर्थकों में नाराजगी थी। एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों ने जब रविशंकर प्रसाद से इस हंगामे के विषय में पूछा गया तो वो गाडी में बैठ कर निकल गए।