TrueCaller पर पुलिस महानिदेशक की फर्जी आईडी बनाकर ठगी ,गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो यूपी के पुलिस महानिदेशक की फर्जी TrueCaller आईडी बनाकर पुलिसवालों और अन्य लोगों से ठगी करते थे। यहां तक कि दोनों शातिर पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपराधियों को छुड़ाने का भी प्रयास भी करते थे और ऐसे ही लाभ कमाते थे। पकड़े गए दोनों आरोपी डीजीपी की ट्रूकॉलर आईडी वाले नंबर से पुलिस अधिकारियों को फोन करते थे। पकडे गए आरोपियों की पहचान अरुण कुमार पुत्र राजवीर और रामगोपाल पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना बहसूमा में अपराध संख्या 40/2019 दर्ज किया गया है।
दरअसल पकड़े गए दोनों शातिर यूपी के पुलिस महानिदेशक की फर्जी TrueCaller आईडी बनाकर पुलिस अधिकारियों को फोन करते थे। यहां तक कि दोनों शातिर पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपराधियों को छुड़ाने का भी प्रयास भी करते थे। पुलिस ने अरुण और रामगोपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 419/468/471/506/120 बी के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। ये दोनों अधिकारियों पर तो रोब जमाते ही थे, साथ ही कई थानों में दर्ज मामलों में सिफ़ारिश कर लोगों से रकम भी वसूलते थे। मेरठ पुलिस ने दबिश देकर दोनों अपराधियों को धर दबोचा। फ़िलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।