सरकार पर किया सवाल , जूते से मारने दौड़े BJP जिलाध्यक्ष
सहारनपुरः हाल ही में बीजेपी सांसद द्वारा अपने ही विधायक की जूतों से पिटाई करने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि ऐसा ही एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, किसान नेता ने कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए इसी पर बीजेपी नेता भड़क गए।
एक निजी टीवी न्यूज चैनल ने लोकसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजयेंद्र कश्यप से भारतीय किसान यूनियन के नेता अरुण राणा ने यूपी सरकार के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं करने पर सवाल किया। इस पर बीजेपी नेता विजयेंद्र कश्यप नाराज हो गए और अपना आपा खो बैठे।
दरअसल बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप ने इस शो में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दबाव के चलते चीनी मीलों ने 60 फीसदी किसानों का बकाया दे दिया है। लेकिन भारतीय किसान यूनियन से जुड़े अरुण राणा को यह दावा हजम नहीं हुआ और उन्होंने कश्यप को बीच में टोकते हुए कहा कि हमारे पास गन्ना विभाग के आंकड़े हैं और इन आंकड़ों के मुताबिक दो सालों में केवल 15 फीसदी गन्ना किसानों का बकाया दिया गया है।