अयोध्या:मवई-तीन दिन पूर्व महिला से पर्स छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोचा
शुक्रवार को कामाख्या भवानी का दर्शन कर वापस लौट रही महिला से चलती बाइक में पर्स छीनने के मामले में पुलिस ने तीन दिन के भीतर एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मवई थानाध्यक्ष विनोद यादव ने घटना की खुलासा करते हुये बतायाकि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी सैदपुर राजकिशोर अवस्थी ने रविवार की रात सिपहिया कोटवा गांव स्थित झरना नाले के निकट से लूट के आरोपी जयसिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम गढ़ा थाना इनायत नगर को पल्सर मोटर सायकिल,बैग,16 सौ रुपया,एक मोबाइल ,एक तमंचा व् तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी दमन सिंह अपनी सलहज व साली के साथ मोटर साइकिल से कामाख्या भवानी मन्दिर दर्शन के लिए आये थे। जब वह वापस घर लौट रहे थे। तभी सुनबा गांव के निकट चलती बाइक से दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया। भुक्तभोगी दमन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयसिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह को जेल भेज दिया गया।