अयोध्या:अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़; भारी मात्रा में असलहे बरामद
अयोध्या. जिले में रविवार देर रात महराजगंज पुलिस ने अवैध देशी असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया। एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम ने देर रात छापेमारी की कार्रवाई कर भारी मात्रा में असलहे और अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए। पुलिस के अनुसार इन असलहों की लोकसभा चुनाव के दौरान सप्लाई होनी थी।
एसपी (ग्रामीण) एस के सिंह के मुताबिक पुलिस को महराजगंज थाना इलाके के रापुर मांझा के पास बेड़उ नाला पुल के वीराने में झाड़ियों के बीच अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली थी। करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम ने देर रात छापा मारा। इस दौरानर पप्पू वनराजा को भट्ठी चलाकर देशी तमंचे तैयार करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से 2 तैयार तमंचे 135 बोर, 4 अर्ध निर्मित तमंचे 12बोर, 1 अर्धनिर्मित तमंचा 135 बोर व लोहे की पाइप ,रेती, छेनी ,लोहा काटने की मशीन,आरियां, 20 धातु की स्प्रिंग और कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। शातिर अपराधी पप्पू वनराजा पुत्र स्व मथुरा वनराजा का चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर देशी तमंचे तैयार कर अपराधियों में सप्लाई करने की योजना थी।