बलिया में डीएम के साथ हाथापाई,पूर्व प्रधान गिरफ्तार

बलिया । आचार संहिता को लेकर दबंगों पर कार्रवाई में जुटे प्रशासन के सबसे बड़े अफसर जिलाधिकारी के साथ उनके ही दफ्तर में पूर्व प्रधान ने दुर्व्यवहार किया अौर हाथापाई करने की कोशिश की । अचानक हुई घटना से मौके पर मौजूद जिलाधिकारी के मातहत भी सन्न रह गए ।आचार संहिता को लेकर जिला प्रशासन वैसे लोगों को चिह्नित कर रहा है, जिनके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। डीएम भवानी सिंह खंगारौत के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के एकईल गांव के पूर्व प्रधान विनोद तिवारी के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में 12 मुकदमें दर्ज हैं ।सोमवार शाम विनोद तिवारी उनके आवास स्थित दफ्तर पहुंचा अौर दुर्व्यवहार करने लगा । उसने डीएम से हाथापाई की कोशिश भी की । मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पूर्व प्रधान को तत्काल काबू में किया अौर पुलिस को सूचना दी । खबर मिलते ही कोतवाल शशिमौली पांडेय पहुंचे अौर पूर्व प्रधान को हिरासत में लेकर कोतवाली चले गये ।जिलाधिकारी का कहना है कि विनोद के खिलाफ प्रधान रहते साढ़े तीन लाख रुपये के गबन का भी एक मुकदमा दर्ज है । उसकी रिकवरी अब तक नहीं हुई है । कई अन्य प्रकरणों की जांच भी चल रही है । वह अपराधी है, खुद ही कह रहा था कि दो महीना जेल में रहा हूं । ग्रामीणों की ओर से भी उसकी दबंगई की शिकायतें मिल रही थीं।
