सीएम योगी के रैली की पहली कतार में दिखा अखलाक हत्याकांड का आरोपी

लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नोएडा के बिसाहड़ा में चुनावी रैली को संबोधित किया. सीएम योगी की ये रैली विवादों में आ गई है. उनकी इस रैली में अखलाक हत्याकांड का आरोपी भी दिखा. जमानत पर जेल से बाहर चल रहा अखलाक हत्याकांड का आरोपी अपने साथियों के साथ ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ की रैली में आगे की तरफ बैठा था, बल्कि योगी-योगी और वंदे मातरम के नारे भी लगाता दिखा. मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममेन के प्रमुख असादुदीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की रैली का आयोजन करने वालों ने पहले लोगों को काले कपड़े पहनने पर रैलियों में शामिल होने से रोका था, लेकिन इस तरह के जघन्य अपराध के आरोपी व्यक्ति को पहली पंक्ति के टिकट मिल जाता है.
आपको याद दिला दे कि 2015 में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद यूपी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए थे. मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ इस गांव में पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैली में कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपल्ब्धियां भी बताई. उन्होंने पिछली सर्कार पर हमला करते हुए बोलै कि सरकार जात-पात की राजनीति करती थी. लेकिन ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि उनकी रैली के पहली कतार में बैठा अखलाक हत्याकांड का आरोपी विशाल उन्हें दिखा नहीं क्या?
