अयोध्या:ट्रक व ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर ,ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे , दो लोग गम्भीर रूप से घायल
राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर जनपद की सीमा पर स्थित कुशहरी जंगल के पास सोम वार की रात एक ट्रक व गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टककर हो जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से बनीकोडर भेजवाया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के दो खण्डों में अलग अलग हो गया । इस हादसे के कारण एक लेन का हाइवे करीब दो घंटे तक बाधित रहा। जानकारी के अनुसार रौजागांव चीनी मिल जा रहा ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टककर मार दी। जिसके बाद फिर टककर मारा जिससे ट्रैक्टर दो पार्ट में हो गया और गन्ना हाइवे पर गिर गया और ट्रक डिवाइडर से जा टकराया। ट्रैक्टर पर सवार दो लोग घायल हो गये जिन्हे एम्बुलेंस से इलाज के लिए बनी कोंडर भेजा गया मौके पर पहुँची पुलिस ने किरेन से ट्रैक्टर ट्रॉली व गन्ना को हाइवे से हटा कर आवा गमन चालू करवाया इस बीच एक लेन करीब दो घंटे तक बंद रहा। दोनों घायलों की पहचान चालक सरवन कुमार उम्र २२ वर्ष व सुखलाल उम्र 18 वर्ष निवासी घुरघुटवा मजरे शाहपुर कोतवाली सनेहीघाट बाराबंकी के रूप में हुई है। पटरंगा थाना के कार्य वाहक थाना प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम ने बताया कि ट्रैक्टर व ट्राली को क्रेन बुला कर हाईवे से हटाकर यातायात शुरू करवाया। लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।