बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित के तीन वीडियो वायरल,देखिए इनकी दबंगई का अंदाज

प्रचार के लिए निकले गुड्डू पंडित ने ताक पर रखे नियम और कानून लगातार विवादों में घिर रहे है गुड्डू पंडित मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार और प्रचार के दौरान दबंगई से आम लोगो को धमकाते हुए का वीडियो हो चुके है वायरल, आगरा की फतेहपुरसीकरी लोकसभा पर बसपा के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित नामांकन के दिन से ही विवादों में घिरे हुए हैं।नामांकन के दिन कार्यकर्ताओ की पत्रकारों से बदतमीजी की बात सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर को नचनिया कहने और कटाक्ष करते हुए हाथ को काट देने की बात कहने के साथ यहां रहकर शूटिंग करने के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनके तीन नए वीडियो वायरल हुई हैं।
पहला वीडियो अछनेरा की पहाड़ लाइन का है।यहां नगर पालिका चेयर मैन के साथ जनसंपर्क के दौरान जनता से उनका काम करवाने का वायदा करते हुए या खुद रहने या अधिकारी के रहने की बात कहने का वीडियो वायरल हुआ है।सोशल मीडिया में लोग प्रत्याशी के हाव भाव पर भी कमेंट कर रहे हैं।इसके बाद दूसरा वीडियो देहात क्षेत्र की नुक्कड़ सभा मे दबंगई दिखाते हुए हल्ला करने वालो को वल्ला करने और मीडिया को जहर उगलने वाला कहने का वीडियो वायरल हुआ है।इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में उनके काफिले में तेज आवाज में हूटर बजाती गाड़ियां दिखाई दे रही हैं।चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन साफ दिखाई देने पर अब आगे चुनाव अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात होगी।फिलहाल इस विषय पर गुड्डू पंडित से बात करने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नही हो सका है।
