बीजेपी नेत्री के बेटे के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

मध्यप्रदेश में खरगोन-बड़वानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बीजेपी नेत्री के बेटे के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को अपनी कार्रवाई में कई बंदूकों के साथ हथगोले भी मिले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कार्रवाई की है। बड़वानी एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया के मुताबिक बरामद पिस्टलों में 9 एमएम की 6 पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल और 7.62 एमएम की दो पिस्टल हैं। इसके अलावा 111 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी संजय के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी संजय यादव फिलहाल फरार है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस खास मुहिम चला रही है, इसीके दौरान जब बड़वानी ज़िले के सेंधवा में उसने छापेमारी तो लिस्टेड बदमाश संजय यादव के घर से उसे 10 पिस्टल, 17 देशी बम और 111 कारतूस मिले। बता दे कि संजय यादव की मां बीजेपी से जुड़ी हैं और सेंधवा नगरपालिका की अध्यक्ष हैं। संजय यादव के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। बताय जा रहा है कि संजय यादव कई बीजेपी नेताओं का करीबी है। आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से मध्यप्रदेश में 25 मार्च तक बड़ी मात्रा में कुल मिलाकर 7.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब और हथियार बरामद हो चुके हैं।
