बीजेपी सांसद ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह द्वारा सरेआम आदर्श आचार संहिता का धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. बीजेपी सांसद भोला सिंह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद वो खुद को सिक्कों में तौला रहे थे. जहां यह सबकुछ हो रहा था, वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सांसद साहब सिर्फ सिक्कों से तौलाने तक ही नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक नियमों को भी ताक पर रख दिया. सांसद भोला सिंह बाइक पर बगैर हेलमेट के चलते नजर आए. इस दौरान उनके बाइक पर तीन लोग मौजूद थे. बीजेपी सांसद भोला सिंह का ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए भी किसी ने फोटो ले लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
