चुनाव के मद्देनजर खाकी की मार से अपराधियों में हाहाकार,पटरंगा पुलिस ने 4 पर गुंडा एक्ट तो 67 को बनाया मिनी गुंडा
साथ ही क्षेत्र के 945 लोग किए गए 107/16 में पाबन्द
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया धरपकड़ का अभियान
पटरंगा(अयोध्या) ! आगामी लोकसभा चुनाव को शांति एवं कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पटरंगा पुलिस सक्रिय हो गयी।क्षेत्र के अपराधियों अराजक तत्वों तथा दबंग प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो चुकी है।साथ ही इन पर अंकुश लगाने के लिये अभियान चलाकर पुलिस धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चुनाव में संभावित गड़बड़ी पैदा कर सुचारू मतदान बाधित करने वाले आसामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक पटरंगा संतोष सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 945 लोगों के विरुद्ध 107/16 की निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबन्द किया जा चुका है।मिनी गुण्डा एक्ट 110 जी की कार्रवाई 67 लोगों के विरुद्ध की जा चुकी है।साथ ही 04 लोगों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गयी है 12 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई के साथ साथ दस साला गौकश अपराधियों को नोटिस भी दी गयी।थानाध्यक्ष ने बताया अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वाले 12 लोगो को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।साथ इस अबैध कार्य मे लिप्त 52 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक करके पाबन्द किया जा चुका है तथा व्यक्तिगत रूप से उन्हें थाने पर बुलाकर चेतावनी भी दी जा रही है।उन्होंने बताया कि अब तक 80 प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं।चुनाव की तैयारी को लेकर आगे पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जो प्रत्याशियों के ख़ास उनको भी चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में कुल 41 मतदान केंद्र तथा बनाये गए है।समस्त मतदान केंद्र पर जा जा कर वहां गोष्ठी आयोजित करके लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिये बताया जा रहा है।साथ थाना क्षेत्र की सीमाओं पर लगी बैरियर पर सघन चेकिंग कराई जा रही है।