अयोध्या : जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दबोचे गए अंतर्जनपदीय पशुचोरों का गिरोह,बरामद हुए हथियार
पकड़े गए अपराधियों पर अयोध्या और सुल्तानपुर में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
अयोध्या : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए सक्रिय अयोध्या जनपद की पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। बीते सप्ताह भर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।इसी कड़ी में अयोध्या पुलिस ने अंतर्जनपदीय पशु चोरों की गिरफ्तारी की है और उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में और पड़ोसी जनपद सुलतानपुर में कुल मिलाकर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में इसराइल निवासी बीकापुर और ननकू निवासी बीकापुर मेराज निवासी बीकापुर को चौरे बाजार इलाके से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस का दावा है कि इनके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ घातक हथियार बरामद हुए हैं।चोरों के पास से पशु चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली एक पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है।
पकड़े गए अपराधियों पर अयोध्या और सुल्तानपुर में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि वह सभी मिलकर रात के अंधेरे में जानवरों की चोरी करते हैं।इसी सिलसिले में 24 मार्च की रात चौरे बाजार इलाके में भैंस चोरी करने गए थे उस समय मकान मालिक के जाग जाने पर उन्होंने लोहे की रॉड मारकर मकान मालिक को घायल कर दिया था।इसके अलावा उन्होंने जिले में कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।अभियुक्तों ने बताया कि उनके दो अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए हैं।अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अयोध्या पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है का।कार्रवाई को अंजाम देने वाले प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा थाना कोतवाली बीकापुर उपनिरीक्षक का अंजेश सिंह कांस्टेबल अनुज सिंह थाना कोतवाली बीकापुर सहित अन्य पुलिसकर्मियों को संयुक्त रूप से ₹10000 की नकद धनराशि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी है।