सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक के विदाई समारोह में रो पड़ा हर सख्स
वर्ष 1997 से मवई शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवा शुरू करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर से 31 मार्च को हुए सेवानिवृत्ति।
23 वर्ष के सफलतम कार्यकाल में बच्चों व ग्रामीणों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ गए अवधेश।
मवई(अयोध्या) ! शिक्षा क्षेत्र मवई ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार 31 मार्च 2019 को सेवानिवृत्ति हो गए।शुक्रवार को ग्राम प्रधान तेज तिवारी ने ग्रामीणों व विद्यालय परिवार के सहयोग से विद्यालय परिसर में ही विदाई समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम के अध्यक्षता निर्मल शर्मा व संचालन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मवई के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने किया।इस मौके पर ग्रामीणों व अध्यापकों ने उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो की जमकर सराहना की।साथ ही इस समारोह को सम्बोधित करते हुए कई वक्ताओं ने अपने मार्मिक विचार रखे।ग्राम प्रधान तेज तिवारी,अध्यापक नंद किशोर विनोद वर्मा धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार वर्मा को साल राम दरबार रामायण पुस्तक व अन्य कई मोमेंटो भेंटकर उनके कार्यो की सराहना की।इस समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक के कुशल व्यवहार से प्रभावित अभिभावक बच्चे व ग्रामीणों के आंखों से आंसू निकल पड़े।विदाई के समय तो कई बच्चे तो सिसकियां भरते हुए अपने गुरुजी से लिपट पड़े।इस अवसर पर अमरेश यादव दिनेश वर्मा,शिवसागर,रवि प्रताप सिंह राम कुमार कुलदीप कुमार के अलावा अन्य शिक्षक अभिभावक बच्चे मौजूद रहे।
पौध लगाने व हेल्मेट पहनने के लिये करते रहते थे प्रेरित।
बस्ती के रहने वाले सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार वर्मा वर्ष 1997 से अब तक यही मवई में रहकर सेवा की।इनके दो बेटों में एक इंजीनियर व दूसरा उत्तराखण्ड में एसडीएम है।इन्होंने बताया क्योंकि इनका विद्यालय के सामने एक बड़ा डेंजर मोड़ है जिस आये दिन कोई न कोई हादसा हो रहा था इसलिये इन्होंने इस मोड़ पर स्वयं एक संकेतक लगाए थे साथ स्कूल में आने वाले लोगों को हेलमेट पहनकर चलने की सलाह देते है।इस संदर्भ में इन्होंने एक जनजागरूकता रैली भी निकाली थी।इसके अलावा लोगों को फूल फल के पेड़ पौधे लगाने की सलाह देना व उसकी देखभाल करना इनकी दिनचर्या में सामिल रही।