अयोध्या : रुदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा,रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिरी कार चार की मौत एक घायल।
अयोध्या ! रुदौली कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव समीप रेलिंग तोड़ते हुए यात्रियों से भरी एक कार शारदा सहायक नहर में जा गिरी।इस दर्दनाक हादसे में कार पर चार लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है।जबकि एक यात्री घायल होने की बात बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार कानपुर से देवरिया जा रही थी।जिस पर मोहम्मद अंसारी मोहम्मद साजिद अजय यादव विकास जायसवाल मोनू सवार थे।कर का नंबर यूपी 52 एडी 5144 है।हादसा शनिवार/रविवार की रात के मध्य बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि कानपुर से देवरिया जा रही इस कार के ड्राइवर की अचानक आंख झपकी और कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।घटना की जानकारी मिलते ही भेलसर पुलिस चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन से कार को बाहर निकलवाया जहां तेज तेज बहाव में विकास जायसवाल का शव बह गया।वहीं पुलिस ने 4 लोगों को बाहर निकाला जिसने अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वहीं मोहम्मद अंसारी मोहम्मद साजिद को तत्काल जिला चिकित्सालय आज प्रातः 5:40 पर भेजा गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष श्रीवास्तव ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु पुलिस मेमो कोतवाली नगर भेज दिया है। वहीं मोनू सुरक्षित बच गया है।
लापता युवक की तलाश के लिये सर्च ऑपरेशन जारी
रुदौली ! गोता खोरों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी अभी एक शव है लापता। आज सुबह कार नहर में गिरने से हुआ था यह हादसा। कार में 5 लोग थे सवार तीन की मौत तीनों के शव बरामद। एक सुरक्षित बचा। उप जिलाधिकारी रुदौली, क्षेत्राधिकारी रुदौली व कोतवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद।