अयोध्या :कांग्रेस प्रत्यासी दस को करेंगे नामांकन,समाजसेवी विनोद सिंह का समर्थन लेने भेलसर पहुंचे निर्मल खत्री
रुदौली(अयोध्या) ! फैज़ाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा कांग्रेस व गठबंधन पार्टी ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।इसमें सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में निर्मल खत्री के नाम की घोषणा की थी।जिसके बाद लगातार निर्मल ने अपने बातों से प्रभावित कर कई दिग्गजों को अपने साथ लाने में सफल रहे।सूत्र बताते है कि निर्मल खत्री सपा की दिग्गज नेता गुलशन बिंदू को अपने समर्थन में करने के बाद अब जिले के एक बड़े समाजसेवी विनोद कुमार सिंह को भी जल्द ही कांग्रेस का दामन थमाकर जिले की राजनीति में एक नया हलचल पैदा कर सकते है।हालांकि निर्मल खत्री दस अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे।
इस दौरान गुलाबबाड़ी से कचेहरी तक निकलने वाली जुलूस पर भी विपक्षी निगाहे बनाये हुए है।
बता दें कि लगातार 11वर्षो से रुदौली क्षेत्र में अपनी समाजसेवा और उदारता के बल पर समाज के सभी आम खास लोगो मे अपनी विशेष पहचान रखने वाले समाजसेवी विनोद सिंह के पास युवा मतदाताओ की एक लंबी फौज है।बताया जाता है कि विनोद सिंह के लोगो मे पैठ का नतीजा यह है कि दो वर्ष पहले डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी के लिए जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली थी।श्री सिंह द्वारा निकाली गई उक्त रैली में लगभग पाँच हजार मोटरसाइकिल व हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए थे।जिसका आज भी रिकार्ड है।
सूत्रों की माने तो विनोद सिंह समाजसेवी एक उद्योगपति घराने से ताल्लुक रखने वाले एक बड़े व्यवसाई होने के साथ ही कुशल राजनीतिक भी है।उनके ही राजनीत का कमाल था कि उन्होंने अपने छोटे भाई की पत्नी को फैज़ाबाद जैसे जिले का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर अपनी राजनीति और कूटनीति का लोहा मनवा दिया था।बता दे कि रुदौली विधान सभा के प्रत्येक गांव में उनकी अपनी समाजसेवी टीम है जिसमे हज़ारो युवा स्वयंसेवक के रूप में जुड़े है।प्रत्येक वर्ष दर्ज़नो गरीब लड़कियों की शादी हो या किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी किसी के बच्चे की पढ़ाई हो या कोई असहाय सबके लिए रात दिन अपनी सेवा देने के लिए तैयार रहते है समाजसेवी विनोद सिंह के बारे में क्षेत्र के लोगो का कहना है कि चिकनगुनिया, डेंगू जैसे रोग के मरीजो का इलाज इन्होंने अपने खर्चे से सरकारी अस्पताल नही सहारा जैसे बड़े निजी अस्पताल में करवाकर उनका दिल जीत लिया है। क्षेत्र के लोगो की मंशा है कि अगर श्री सिंह राजनीत में आ जाये और उन्हें सेवा का अवसर मिला तो वह रुदौली की जनता के लिए उतना कर सकते है जितना कि किसी ने सोचा भी नही होगा।
श्री सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के कयास जानकार इसलिए भी लगा रहे है क्योंकि लोकसभा प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री विनोद बाबू के सामाजिक और राजनैतिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए लगातार संपर्क में है।उम्मीद है कि डॉ खत्री श्री सिंह को कांग्रेस की ओर से पूर्वी यूपी की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी वाड्रा के समक्ष रुदौली में होने वाले जनसभा कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर विपक्षी पार्टियों को करारा झटका देकर चौकना चाहते है।अगर डॉ निर्मल खत्री श्री सिंह को कांग्रेस में शामिल कराने की अपनी योजना में कामयाब हो जाते है तो ये बीजेपी और सपा बसपा गठबंधन के लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है।