अयोध्या :ढाबे के किनारे खड़े वाहन व अवैध कट बन रहे दुर्घटना का सबब
रुदौली(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनों दिन हो रही दुर्घटना में कही न कही प्रशासन व एनएचआई के अफसरों की घोर लापरवाही का ही नतीजा है।राहगीर व राजमार्ग पर चलने वाले यात्रियों की माने तो संकेतक विहीन इस हाइवे पर जहां जगह जगह बने अवैध कट दुर्घटना का सबब बने हुए है।वही राजमार्ग के किनारे स्थित ढाबों के सामने हाइवे पर दर्जनों की संख्या खड़े वेतरकीब वाहन भी है।इसके अलावा हाइवे पर जगह जगह लावारिश अवस्था मे पड़े जानवरो के मृत शरीर व राजमार्ग पर स्थित गड्ढे भी दुर्घटना का कारण बन रहे है।इस दुर्घटना को रोकने के लिये रुदौली के पूर्व उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ने दुर्घटनाओं के बड़े डेंजर जॉन को चिन्हित कर हादसों की रोकथाम की योजना बनाई थी।उनके जाने के बाद स्थित ज्यों की त्यों राह गई।बर्तमान एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि राजमार्ग पर जो भी कारक दुर्घटना के कारण बन रहे है।उन्हें जांच के बाद समाप्त किये जायेंगे।
संकेतक विहीन हाइवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी।
सीओ सर्किल रुदौली से गुजरी संकेतक विहीन हाइवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है।बीते एक सप्ताह में लगभग एक दर्जन यात्री असमय काल के गाल में समा गए।जबकि दर्जन भर से अधिक यात्री घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।अभी चार दिन पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र रानीमऊ में एक बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।वही रुदौली कोतवाली क्षेत्र में रौजागांव के निकट रविवार की भोर एक कार अनियंत्रित हो नहर में गिर गई।जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।इन घटनाओं के पीछे कहीं न कही संकेतक विहीन हाइवे पर भर्राटा भरते वाहन है।