राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में तीन घायल,गंभीर अवस्था मे एक व्यक्ति ट्रामा सेंटर के लिये हुआ रेफर
बिहार से हरियाणा जा रही स्कॉर्पियो ट्राली से भिड़ी,पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ ये हादसा।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरैला गांव के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया।रविवार की रात करीब डेढ़ बजे बिहार से हरियाणा जा रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ गई।हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोग घायल हो गए।सूचना मिलते ही हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह व एसआई अभिषेक त्रिपाठी मय हमराही रामकिशुन यादव मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को अपने निजी वाहन से सीएचसी मवई ले गए।जंहा एक कि हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार के ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बिहार से हरियाणा जा रही स्कॉर्पियो संख्या यूपी 26 एए 9152 जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए जैसे ही हाइवे पुलिस चौकी क्रॉस कर आगे बढ़ी कि जरैला गांव के निकट अचानक स्कार्पियों अनियंत्रित हो सामने जा रही ट्राली में जा भिड़ी।इस हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार रमेश अरोड़ा पुत्र हुकुमचंद्र निवासी फरीदाबाद हरियाणा, शैलेंद्र पुत्र ह्रदय उपाध्याय निवासी थाना नोयडा सेक्टर 20 व इन्द्रपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी जिला मेवाट हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह ने तुरंत मानवता की मिशाल पेश करते हुए अपनी गाड़ी से सभी घायलों को लेकर सीएचसी मवई ले गए और भर्ती करवाया।जंहा रमेश अरोड़ा के सर में गंभीर चोट होने की वजह से सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिये रेफर कर दिया।हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया सभी घायलों को अस्पताल भेजवा दिया गया है।दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया गया है।थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने हादसे में अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी