अयोध्या : पुलिस से बड़ी चूक :परिजनों की गैरमौजूदगी में शव को पीएम भेजना उपद्रव की बनी मुख्य वजह
मवई(अयोध्या) : पुलिस रिकार्ड में भले ही बिरजन हिस्ट्रीशीटर अपराधी रहा है।पर अपने स्वभाव व व्यक्तित्व की वजह से वो गरीब के दिलों में बस गया था।ग्रामीणों का कहना है कि बिरजन सिंह ने अब तक गरीबों मजलूमों की मदद करने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर लोगों के लिये लाठी बनकर खड़े होते थे।ऐसे इंसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई और मवई थाना प्रभारी विनोद यादव ने शव को बिना परिजनों को दिखाए बताए घटनास्थल से उठाते हुए बिना पंचनामा के ही सीधे पीएम हाउस भेज दिया।जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई।और सैकड़ों लोगों पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मवई थाने की ओर कूच कर गए।थाने पर भीड़ पहुंचते ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भी समर्थकों के साथ बदजुबानी की।जिसके बाद आक्रोशित भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंची।और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।सूचना मिलते ही यहां मौके पर आए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल सिंह राजू ने पहले तो राजमार्ग जाम कर रहे लोगों को समझाया लेकिन बाद में परिजनों की बात सुनते ही ये भी आक्रोशित हो गए।परिजनों ने बताया मेरे लड़के की हत्या हो गई और पुलिस ने बिना मेरे बेटे के शव को दिखाए तुरंत पन्नी में बटोरकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया।विमल सिंह ने तत्काल अधिकारियों से बात करते हुए मवई थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा बवाल को जन्म आपके ही थाना प्रभारी ने दिया है।आप लोग मिलकर स्वयं बवाल कराना चाह रहे हो इतना कहते ही वे वहां से चलते बने।उसके बाद आक्रोशित लोगों का राजमार्ग पर तांडव शुरू हो गया।
लगभग दस किलोमीटर तक राजमार्ग पर रहा जाम।
मवई के विरजन सिंह की हत्या के मामले में मवई पुलिस के रवैय्ये से क्षुब्ध हजारों की संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए।और दोनों राजमार्गो पर दोनों ओर ईंट टायर लकड़ी रखकर जाम कर कर दिया।समर्थकों का आक्रोश देख खाकी भी मजबूर हो गई।और खाकी लिबास में खड़े चंद लोग अपनी आंखों के सामने राजमार्ग पर आवागमन बाधित होने के साथ साथ सरकारी बसों की तबाही का मंजर अपनी वेवश आंखों से देखते रहे।और देखते ही देखते लगभग दो घंटे तक लगभग दस किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।
आक्रोशित लोगों ने तीन बसों को किया आग के हवाले
ठाकुर विरजन सिंह की हत्या के मामले में आक्रोशित हजारों लोग हाईवे पर उतर आए और हाईवे जामकर दिया।इतना ही नहीं लोगों ने पहले हाइवे पर अलग अलग स्थानों पर टायर रखकर आग लगाई।बाद में यहां खड़ी तीन रोडवेज बसों के यात्रियों को उतारकर उसमे आग लगा दी।हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक बस को जलने से बचा लिया।बता दे जहां उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज पहले फेज के लिए वोटिंग जारी रही।वहीं अयोध्या में उपद्रवी ने जमकर तांडव मचाया।एक व्यक्ति की हत्या के मामले में हजारो लोग हाईवे पर उतर आए और हाईवे जाम कर दिया।इतना ही नहीं लोगों ने यहां दो रोडवेज बसों में आग लगा दी।