अयोध्या ! राजमार्ग पर हुए बवाल मामले में वीडियो क्लिप के जरिये उपद्रवियों की गर्दन तक पहुंचने में जुटी पुलिस
बवाल स्थल के आस पास गांवो में चिन्हांकन के लिये घूम रही पुलिस।गांव पहुंची पुलिस टीम के सामने ग्रामीणों ने भी माना कि वहां बहुत गलत।मवई(अयोध्या) ! बिर्जन सिंह की हत्या के बाद हाइवे पर बवाल करने वाले उपद्रवियों की शिनाख्त करने में पुलिस जुट गई है।शुक्रवार की शाम पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र यादव ने अब पुलिस के हाथ लगी दर्जन भर वीडियो को देखा।उसके बाद वीडियो क्लिप को लेकर सीओ मय पुलिस फोर्स के साथ उपद्रव स्थल के आस पास गांव मथुरा पुरवा गोंडियन पुरवा मवई चौराहा पर भ्रमण कर उपद्रवियों का चिन्हांकन किया।साथ बवाल में सामिल लोगों की जानकारी के लिये ग्रामीण व अपने मुखविरो से भी गोपनीय पूंक्षताक्ष की।पूंक्षताक्ष के दौरान ग्रामीणों ने भी माना कि हाइवे पर जो भी बवाल हुआ वो नही होना चाहिये।गांवो में भ्रमण के दौरान सीओ व एसओ ने ग्रामीणों को भी समझाया कि राजमार्ग पर उपद्रव करना बहुत बड़े अपराध की श्रेणी में आता है।ऐसे मंशा रखने वाले लोगों को ग्रामीण मना करें।सीओ ने ग्रामीणों को समझाया इस उपद्रव को तमाम नुकसान होने के साथ साथ राजमार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।जब तक ऐसे अराजक तत्वों को बल मिलता रहेगा वे अपनी हरकत से बाज नही आएंगे।ग्रामीणों ने भी पुलिस को आशक्त किया कि इस उपद्रव में सामिल एक एक लोगों को चिन्हित कर पुलिस को सौंपेगी।जिससे अराजक तत्व दुबारा ऐसी घटना को अंजाम देने में सफल न हो सके।सीओ धर्मेन्द्र यादव के साथ टीम में हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव के अलावा दर्जन भर पुलिसकर्मी सामिल रहे।छावनी में तब्दील हुआ बघेडी गांवबाबाबाजार ! बिर्जन सिंह हत्याकांड के बाद हुए उपद्रव के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई है।गांव के आस पास हर नुक्कड़ चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी देख ऐसा प्रतीत हो रहा कि पूरा बघेडी मानो छावनी में तब्दील हो गया है।इसके अलावा उपद्रव स्थल मवई चौराहे के आस पास भी पुलिस गश्त कर रही है।सीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि स्थित सामान्य है फिर भी एतिहात के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने गांव में पुलिस बल तैनात किए है।